जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है

जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है,
वह वो घर नहीं होता नर्क का दवार होता है,

अदव से बात करने का सलीका भी नहीं आता,
बेटा  बाप के सिर पे तनी तलवार होता है,
जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है,

अगर दुद्कार की भाषा बेटा बोलता हो तो,
वो कड़वा बोल गोली सा जिगर के पार होता है,
जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है,

कमर टूटी फटी बाहे उम्र परिवार को देदी,
भूड़ापा सुख में काट जाये बाप का अधिकार होता है,
जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है,

जो अच्छे संस्कारो में पले हो सबपे होते है,
उन्हें माँ बाप में भगवान का दीदार होता है,
जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1088 downloads)