​ओ मेरे सांवरे मिल गई छाव रे

ओ मेरे सांवरे, मिल गई छाव रे,
ख्वाब देखा जो पूरा, मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे
तू मेरा हो गया, मैं तेरा हो गया,

मैं परेशान था, मेरा कोई था,
ऐसे में हाथ तूने, जो पकड़ा मेरा,
गर्दिशे मिट गयी, मंजिले मिल गई,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया,

तुम जहाँ भी रहो साथ मैं भी रहूँ,
छोड़ मुझको ना जाना मेरे सांवरे,
भूल जो जाये गर, फेरना ना नजर,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया,  

मेरे मन मोहना माया का मोह ना,
"लहरी" जन्मो जनम बस तुम्हारा रहूँ,
मेरी ये प्रार्थना है ये आराधना,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया,  
download bhajan lyrics (1031 downloads)