दुनिया दीवानी है साई बाबा तेरी

भरममांड नायक पीरो का पीर शिरडी में आया बन के फ़कीर,
अजब कहानी है साई बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है साई बाबा तेरी,

राम नाम जप्ता कभी कहता वो अल्लाह हु अकबर,
इक जैसी रेहमत करता मेरा बाबा सभी पर,
शरण में जो आ जाये,होती मेहरबानी है साई बाबा तेरी,
अजब कहानी है साई बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है साई बाबा तेरी,

तेल के बिना ही तूने पानी से दीपक जलाये,
पीस के गेहू को रोग शिरडी जनो के मिटाये,
भगतो के दुःख हरना रीत ये पुराणी है साई बाबा तेरी,
अजब कहानी है साई बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है साई बाबा तेरी,

गा रही है दुनिया साई बाबा की रेहमत के किस्से,
हो रहे है देखो आज घर घर में साई के चर्चे
साहिल ने भी दिल से महिमा बखानी है साई बाबा तेरी,
अजब कहानी है साई बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है साई बाबा तेरी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (956 downloads)