सारी दुनिया का बच्चा बच्चा

हर घर में अब एक ही नाम,
इक ही नारा गूंजेगा,
सारी दुनिया का बच्चा बच्चा जय श्री श्याम बोलेगा,

लेके निशान तेरे आये है दर पे,
झोली जो खाली है जायेंगे भर के,
श्याम धनि किस्मत के ताले सब भगतो के खोलेगा,
सारी दुनिया का बच्चा बच्चा जय श्री श्याम बोलेगा,

सुन ले मैं आया हु खूब तेरे चर्चे,
खाली न गया कोई बाबा तेरे दर से,
जो बन जाए दास तेरा तू उसी का हो लेता,
सारी दुनिया का बच्चा बच्चा जय श्री श्याम बोलेगा,

भजते है ढोल और भजते नगाड़े,
लम्भी कतारों में गूंजे जयकारे,
स्वर्ग के रस्ते खुल जायेगे जो जय श्री श्याम बोलेगा,
सारी दुनिया का बच्चा बच्चा जय श्री श्याम बोलेगा,


श्याम कुंड का जल बड़ा पावन,
मलमल न्हावे तो रोग मिटजावन,
इशनान करे जो बंदू इस में हिरदये के पट वो खोलेगा,
सारी दुनिया का बच्चा बच्चा जय श्री श्याम बोलेगा,

download bhajan lyrics (801 downloads)