मैं होरी में जाउंगी

बरसाने रंगीली जाउंगी होली का कर गयो भाव,
मैं होली में जाउंगी,

रंग लेके आवे संवारा,
झूमे है बरसनो गाव,
मैं होली में जाउंगी,

चुनर चटकीली धार पे,
मोहे चढ़ रहो एसो चाव,
मैं होली में जाउंगी,

धप धाप मिरदंगा भाज रहे,
मेरा चावन उठ रहो पाँव,
मैं होली में जाउंगी,

सखियाँ से संग खेले वनवारी,
बेहजा लगाम दाम,
मैं होली में जाउंगी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (927 downloads)