दीनाथ मेरी बात छा नि को नि तेरे से,
आकड़ ली जो कर रा बाबा चासी कट मेरे से,
खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आगेयो,
श्याम प्रभु रूप तेरो नैनो में समै गया,
विस्रावे मत बाबा हार मानी तेरे से,
आकड़ ली जो कर रा बाबा चासी कट मेरे से,
बालक हु मैं तेरो श्याम मुझको निभायेले,
दुखडो को म्हारो मन रे कालजे लगा ले,
पथ दिखला दे बाबा लालजी अँधेरे से,
आकड़ ली जो कर रा बाबा चासी कट मेरे से,
मुरली अधर पे कदम पर झूमे है,
भगत खड़ा तेरे चरना ने चूमे है,
खाली हाथ बोल काइयाँ जाऊ तेरे डेरे से,
आकड़ ली जो कर रा बाबा चासी कट मेरे से,