ओ बाबा लाज तू रखियो रखियो

ओ बाबा लाज तू रखियो रखियो
तेरे भरोसे हुँ, नजरों से दूर ना करियो करियो तेरे भरोसे हुँ
मै ही तेरा,तू है मेरा, सुनले ओ मेरे साँवरे,

मेने जब से बाबा तेरे दर पे शीश झुकाया,
हर मुश्किल मै हर विपदा तूने साथ निभाया,
शान से रहता हुँ मै बाबा,
देखे आज जमाना... ओ बाबा..

मेरे जीवन की गाडी को तू ही श्याम चलाता,
तेरे भजनो को गाकर के मै परिवार चलाता,
गर कृपा तेरी ना होती,कुछ ना मै कर पाता,.... ओ बाबा....

बाबा अपनी चौखट से तुम मुझको दूर ना करना,
रहमत अपनी बाबा मुझ पर सदा बनाये रखना,
"जय कौशिक"येह तुमको अपने दिल की बात बताता,...
ओ बाबा लाज तू रखियो.... !!
download bhajan lyrics (740 downloads)