दिलदार खाटू वाला

मेरे दिल में बस गया है दिलदार खाटू वाला
दुनिया से क्यों डरूँ मैं मेरा यार खाटू वाला

जबसे छवि निहारी दीवाना लुट गया है
जैसे क्षमा के ऊपर परवाना मिट गया है
जादू सा कर गया है दिलदार खाटू वाला

गर्दिश ने मुझको घेरा कोई ना था सहारा
तूफ़ान में थी नैया पर दूर था किनारा
नैया का बन गया है पतवार खाटू वाला

झूठे जहां से मुझको कोई चाह अब नहीं है
छूटे तो छूट जाए परवाह अब नहीं है
मेरे साथ में खड़ा है सरकार खाटू वाला

जब जब उदास होता सपनो में श्याम आता
मुझको गले लगा कर मेरा हौंसला बढ़ता
है पालता किशन का परिवार खाटू वाला
मेरे दिल में बस गया है ..

download bhajan lyrics (1074 downloads)