तेरी चिंता हरने वाले बाबा श्याम

तेरी चिंता हरने वाले बाबा श्याम है
तेरे संकट हरने वाले बाबा श्याम है,

तू देख बुला कर करते हर इक काम है,
बाबा श्याम बाबा श्याम है,
तेरी चिंता हरने वाले  बाबा श्याम...

जब घोर अँधेरा छाए मेरे सांवरियां झट आये,
तेरे उजियारे जीवन से अंधियारा दूर भगाए,
करे अनहोनी हो को होनी मेरा श्याम है,
तेरी चिंता हरने वाले  बाबा श्याम

तू देख भरोसा कर के तेरी श्याम करे रखवाली,
जब डगमग डोली नैया मेरी श्याम ने डोर ने संभाली,
हारे का साथी बन जाता मेरा श्याम है
तेरी चिंता हरने वाले  बाबा श्याम

मुझे जब भी पड़ी जरूरत मेरे श्याम ने राह दिखाई
तूने सुरेश रजिस्थानी की आ कर के पकड़ी कल्हाई,
जब श्याम मिले तब दोलत से क्या काम है,
तेरी चिंता हरने वाले  बाबा श्याम.........
download bhajan lyrics (701 downloads)