कुलदेवी की पूजा जो करता है दिन रात

कुलदेवी की पूजा जो करता है दिन रात,
उसके जीवन में होती है खुशियों की बरसात,

हर इक भगत की कुल देवी होती है,
जिस के ही नाम से जलती घर में ये ज्योति है,
दुनिया पीछे चलती जब कुल देवी हो साथ,
उसके जीवन में होती है खुशियों की बरसात,

मैया किरपालु है ये बड़ी भोली भाली,
यही तो है माँ गोरा यही तो है माँ काली,
रूप अनेको पूजा पर कुल देवी के साथ,
उसके जीवन में होती है खुशियों की बरसात,

मेरी घडी मासर मैया साथ मेरे चलती भूल जाए उनको अगर हम ये महारी गलती,
मित्तल के हर दम तो मैया ही रहती साथ,
उसके जीवन में होती है खुशियों की बरसात,
download bhajan lyrics (867 downloads)