आजो खाली झोली भर लो

श्रद्धा और यकीन से भगतो माँ की ज्योत जगाई,
आज लादले भक्त के घर में मात वैष्णो आई,
तन मन अर्पण करके कष्ट सभी तुम हर लो,
आजो खाली झोली भर लो आके माँ के दर्शन करलो

मन मंदिर में माँ ममता का ऐसा फूल खिलेगा
श्रद्धा भगति जितनी होगी उतना प्यार मिलेगा
प्रेम से आओ माँ चरणों में अपना मस्तक धर लो
आजो खाली झोली भर लो आके माँ के दर्शन करलो

उसकी रेहमत से दिखती है दुनिया में रमामि ,
सब कुछ देने वाली है एक है मात वैष्णो रानी
सारा जीवन करदो अर्पण पावन पकड़ डगर लो,
आजो खाली झोली भर लो आके माँ के दर्शन करलो

जय जय कार करो दाती की बोलो मीठी बोली,
सुना है ये  जग कहता माँ को मात वैष्णो भोली,
जो कभी न सोचा होगा एसा तुम पा वर लो,
आजो खाली झोली भर लो आके माँ के दर्शन करलो
download bhajan lyrics (708 downloads)