मैया जी मेरे पास रहना

मैंने माँ का लगा कर ध्यान माँगा मैया से ये वरदान मैया जी मेरे पास रहना,
मेरी वस्ति है तुजमे ही जान मैया जी मेरे पास रहना,

धुप में तेरे आंचल की छाया रहे,
हर घडी साथ माँ तेरा साया रहे,
तेरा बेटा हु मैं तू कहे प्यार से,
है पराया जहां तो प्र्राया रहे,
तू न लेना कोई इन्तहां
मैया जी मेरे पास रहना,

ओ माँ तेरे कदमो में दोनों जहां,
तू ही मेरी जमीन अस्मा,
मुझको हर पल है मैया जरूरत तेरी,
है मेरे मन के मंदिर में मूरत तेरी,

इस कदर रंग आँखों पे तेरा चढ़ा,
देखु हर सूरत में सूरत तेरी,
मेरी आन बाण मेरी शान,
तुझसे लोकेश की है पहचान,
मैया जी मेरे पास रहना,
download bhajan lyrics (718 downloads)