मेरे नैना दीवाने रे तेरे दर्शन के सांवरे

मेरे नैना दीवाने रे,
तेरे दर्शन के सांवरे,
आजा आजा बुलाते है,
बड़ा आंसू बहाते है॥

इक पल तो देखूं ख्वाब ये,
बैठा तू फूलों में,
दूजे ही पल आये नजर,
सावन के झूलों में,
बड़ा दिल को दुखाते ये,
कुछ सूझे ना सांवरे,
आजा आजा बुलाते है,
बड़ा आंसू बहाते है॥

काहे नेहा लगाकर आपने,
बिरहा में छोड़ा है,
रहना ही था तुमसे जुदा,
रिश्ता क्यों जोड़ा है,
रोते जाते रिझाते ये,
तोड़ो बंधन ना सांवरे,
आजा आजा बुलाते है,
बड़ा आंसू बहाते है॥

पगलाई तो दुनिया ये नहीं,
जो तुझको पूजे है,
‘लहरी’ लगन गाए भजन,
जिसे जैसा सूझे है,
तुझको अपना बनाते ये,
प्यारे रूठो ना सांवरे,
आजा आजा बुलाते है,
बड़ा आंसू बहाते है॥

मेरे नैना दीवाने रे,
तेरे दर्शन के सांवरे,
आजा आजा बुलाते है,
बड़ा आंसू बहाते है॥
download bhajan lyrics (415 downloads)