तेरी कृपा से बालाजी

बाला जी तेरे दर पे आया भगत एक मतवाला है
तेरी किरपा से हे बाबा खुला किस्मत का ताला है

नाम सुना तेरा सांचा धारी दुखियो के दुख दूर करे
तेरे धाम पे हे बाला जी भुत प्रेत सब भला करे
साहूकार तूने बना दिया बना मेरा रखवाला है
तेरी किरपा से हे बाला जी खुला किस्मत का ताला है

सालासर तेरी ढोक लगा के जीवन धन्य मैंने बना लिया
बन के भगत तेरे दर का बाबा जीवन अपना जना लिया
जीवन किया उजागर मेरा बाकि जग सब काला है
तेरी किरपा से हे बाला जी खुला किस्मत का ताला है

तेरे दर की ख़ास बात कोई दुखी याहा न रेह्नता
विकास चोदरी इन बातो को घाज घाज के केहता
कोई कहे तुझे हनुमत कोई केहता हनुमत बाला है
तेरी किरपा से हे बाला जी खुला किस्मत का ताला है
download bhajan lyrics (550 downloads)