ये राम लला का डेरा है

ये राम लला का डेरा है,
भारत के बचे बचे पर मेरे राम लला का फेरा है,
जो नगर अयोध्या जन्म लाये मेरे राम लाला का फेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,

हे मर्यादा पुरषोतम जो,
है सब देवो में उत्तम जो,
उसे राम नाम की पार करे जिसको संकट ने गेरा है,
ये राम लला का डेरा है,

जो राम नाम गुण गाते है,
वो जग में धन्य कहाते है,
रावण भी जल के ख़ाक हुए जिनको अभिमान ने गेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,

जो रघुकुल रीत निभाए है,
जो माँ शबरी को तराये है,
श्री राम नाम है परम सत झूठा संसार न तेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (981 downloads)