अपना ले मेरे श्याम

सारी दुनिया देख ली तुझसे नहीं कोई
ओमेरे सांवरिया मेरी ये अर्ज़ी है थोड़ी

आई शरण तेरी बिगड़ी बनादे घनश्याम
दुनिया ठुकराए तू अपना ले मेरे श्याम

खाटू की गलियों में बाबा तेरी जैकार लगे
मेरे तो होंठों पे बाबा तेरे गुणगान जगे
मेरी हर सांस में श्याम बस तेरा नाम हो
मेरे सफर के साथ मोहन को प्रणाम
दुनिया ठुकराए तू अपना ले मेरे श्याम

इतनी औकात ना थी तूने सब कुछ दिया
सर पे छत भी नहीं था तूने एक घर दिया
सारे रिश्तों ने बाबा मुझको बस ग़म दिया
तू ही सहारा मेरा तू ही मेरा प्रिया
तुझसे लगी लगन उस लगन को सलाम
दुनिया ठुकराए तू अपना ले मेरे श्याम

श्रेणी
download bhajan lyrics (904 downloads)