गोविन्द नाम जपो रे

अपने अपने मुख से गोविन्द नाम जपो रे,
गोविन्द नाम जपो रे गोपाल नाम जपो रे,
अपने अपने मुख से गोविन्द नाम जपो रे,

इक बजे ओमकार को दो बजे दुवारिका नाथ ,
तीन वजे त्रिवेणी भजते रहो रे,

चार बजे चतुर भुज को पांच बजे परमेश्वर को ,
छे बजे छबीले श्याम जपते रहो रे,

सात बजे सातम को आठ वजे आठो याम ,
नो बजे नमो नारयण जपते रहो रे,

दस बजे दामोदर को गिरासा बजे गिरधारी,
बारहा बजे बनवारी जपते रहो रे,

गोविन्द नाम जपो रे गोपाल नाम जपो रे,
अपने अपने मुख से गोविन्द नाम जपो रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (660 downloads)