छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा

रहे हाथ तेरा सर पे हमारे
तेरी शरण में जीवन गुज़ारे
हर पल हो हमको दर्शन तुम्हारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा
रहे श्याम जब तक ये जीवन हमारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा


तुम्ही हो हमारे सुख दुःख के साथी
तुम्ही हो हमारी नैया के मांझी
तेरे सिवा ना कोई दूजा हमारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा

वो पल कभी ना जीवन में आये
तुमको कन्हैया हम भूल जाएँ
सोनू वो पल हो अंतिम हमारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा
श्रेणी
download bhajan lyrics (735 downloads)