दिलो पर राज है जिसका वही दिल दार मेरा है

दिलो पर राज है जिसका वही दिल दार मेरा है,
लगा कर आशकी हम से लिया दिल छीन मेरा है,
दिलो पर राज है जिसका वही दिल दार मेरा है,

वो काले रंग वाला है नशीले नैनो वाला है,
घायल करे टेडी चितवन से वही दिलदार मेरा है,
दिलो पर राज है जिसका वही दिल दार मेरा है,

मुझे वो अपना कहता है मेरे वो दिल में रहता है,
सवर गई ज़िंदगी मेरी मिला जब प्यार तेरा है,
दिलो पर राज है जिसका वही दिल दार मेरा है,

मेरी ये जिंदगी तुम हो मेरी ये बंदगी तुम हो,
रहो गे सांसो में मेरी मुझे इतवार तेरा है,
दिलो पर राज है जिसका वही दिल दार मेरा है,

दास तिरलोकी भी तेरा हुआ पागल दीवाना है,
लगा कर रखना चरणों से यही उपकार तेरा है,
दिलो पर राज है जिसका वही दिल दार मेरा है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (841 downloads)