तेरी मुरली की ये धुन श्याम

तेरी मुरली की ये धुन श्याम जब सुनी मैंने पनघट पे,
नि चुनी छूट गई हाथो से श्याम मैं दौड़ी आई रे,

तेरी मुरली की धुन श्याम जब सुनी भागो में,
ढलडियां छूट गई हाथो से श्याम मैं दौड़ी आई रे,

तेरी मुरली की धुन श्याम जब सुनी महलो में,
छोड़ आई घर का सारा काम श्याम मैं दौड़ी आई रे,

तेरी मुरली की ये धुन श्याम जब सुनी मैंने सपनो में,
नाची मैं तेरे संग में सारी रात श्याम मैं तो जाग न पाई रे,

तेरी मुरली की ये धुन श्याम जब सुनी मैंने गलियों में,
खेलती सखियों को मेरे श्याम देख मैं दौड़ी आई रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (818 downloads)