यु सँवारे मेरी डगर न रोको देर हो जायेगी,

यु सँवारे मेरी डगर न रोको देर हो जायेगी,
न झुक कलाही ऐसे न मरोडो देर हो जायेगी
यु सँवारे मेरी डगर न रोको देर हो जायेगी,

देर जो हो जायेगे मुझको जो सांवरियां,
सास लड़े गई मोहे लड़े गई ननदियाँ
अब और न सताओ हम को मोहन,
देर हो जायेगी...

छीना झपटी मत कर कान्हा,
फट जाए चीर मेरा हसे गा जमाना,
मैं भीख तोसे मांग ती हु कान्हा देर हो जायेगी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (799 downloads)