ये चूड़ियां ब्रिज बाला

ये चूड़ियां लेलो ब्रिज बाला
मेरी चूड़ी का रंग न्यारा

ये चूड़ी मेरी लाल ये है बड़ी कमाल
अरे तुम क्या जानो मैं नन्द जी का लाल
ये चूड़ियां ब्रिज बाला .............

ये चूड़ी मेरी गोरी ये है बड़ी चकोरी
ऐ तुम क्या जानो सखियों मैं आया चोरी चोरी
ये चूड़ियां ब्रिज बाला .............

ये छोड़ी मेरी काली ये है बड़ी मतवाली
अरे तुम क्या जानो सखियों मेरी राधा आने वाली
ये चूड़ियां ब्रिज बाला .............

चूड़ी के रंग निराले कृष्णा कहे गोर काले
अरे तू क्या जाने निशा इसे पहने किस्मत वाले
ये चूड़ियां ब्रिज बाला ............
श्रेणी
download bhajan lyrics (800 downloads)