देदे थोड़ा प्यार कन्हैया तेरा क्या घट जाएगा

देदे थोड़ा प्यार कन्हैया तेरा क्या घट जाएगा
साँवरे सलोने मेरा काम बन जाएगा

मैने सारा जीवन तेरी याद में गुजारा है
तेरा ही सहारा मुझको तेरा ही सहारा है
थोड़ा जो ये प्यार मेरी झोली पड़ जाएगा
साँवरे सलोने...

देते हो सभी को आज मैं भी लेके जाऊँगा
झोली मेरी भर दे भगवन गीत तेरे गाऊंगा
आज ना बिखरी तेरे दर से खली जाएगा
साँवरे सलोने...

तारते हो पापियों को प्यार की निगाहों से
मेरा सारा जीवन प्यारे भरा है गुनाहो से
देख मेरा खता तेरा मन भर आएगा
साँवरे सलोने...

कृपा करो लाड़ली सरकार
मिला दो श्याम से एक बार
मिला दो मोहन से एक बार
मिला दो कान्हा से एक बार

श्रेणी
download bhajan lyrics (2053 downloads)