घर पे ओ श्याम प्यारे तुम आते जाते रेहना

घर पे ओ श्याम प्यारे तुम आते जाते रेहना,
किस्मत सजाते रेहना खुशियां लुटाते रेहना,
घर पे ओ श्याम प्यारे तुम आते जाते रेहना,
किस्मत सजाते रेहना खुशियां लुटाते रेहना,
बच्चो से श्याम प्यारे रिश्ता निभाते रेहना,

आने से तेरे बाबा दुनिया नई बसे गी,
खुशिया जो छुप गई है झोली में ा गिरे गी,
अपने गले से बाबा हम को लगाते रेहना,
घर पे ओ श्याम प्यारे तुम आते जाते रेहना,
किस्मत सजाते रेहना खुशियां लुटाते रेहना,

कीर्तन का कर बहाना चाहत ये तुम से की है,
विनती हमारे दिल की इस प्राथना से की है,
हम से ओ श्याम तुम भी रिश्ता निभाते रेहना,
घर पे ओ श्याम प्यारे तुम आते जाते रेहना,

घरवाले इस बहाने दर्शन तेरा कर लेंगे,
चरणों की रज ओ बाबा सरआंखों पे रख लेंगे,
मानयत्री है सब से हारा हम को जिताते रेहना,
घर पे ओ श्याम प्यारे तुम आते जाते रेहना,
download bhajan lyrics (733 downloads)