सच पूछो तो पापा की जान हो बेटी तुम

मेरे घर की आन वान और शान हो बेटी तुम,
सच पूछो तो पापा की जान हो बेटी तुम

जब से आई हो तुम बेटी खुशिया ही खुशिया आई ,
साथ साथ मेरे घर जैसे आ गई हो दुर्गा माई ,
इस भोले भाले बाबा जी का मान हो बेटी तुम,
सच पूछो तो पापा की जान हो बेटी तुम

तुम से ही तो घर का आंगन रहता है मेहका मेहका
तेरे कारन पापा का दिल रहता है चेहका  चेहका
भगवान का मुझपर किया हुआ एहसान हो बेटी तुम,
सच पूछो तो पापा की जान हो बेटी तुम

तेरे कारण दुनिया में आज मिलता है समान मुझे,
बेटे से भी बढ़ कर है तू हो गया ये क्या मुझे,
तेरे पापा राम केश की मुस्कान हो बेटी तुम,
सच पूछो तो पापा की जान हो बेटी तुम

सिर नहीं झुकने दूंगी पापा आप का रोशन नाम करू,
मुझपर होगा गर्व सदा ऐसे मैं जग में काम करू,
मुझे दुनिया में लाने वाले भगवन हो पापा तुम,
सच पूछो तो बेटी की जान हो पापा तुम
श्रेणी
download bhajan lyrics (828 downloads)