तेरा जैसा सांवरा कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं कोई नहीं कोई नहीं
तेरी सूरत प्यारी प्यारी तेरी सूरत पर मर मिटे हम
तेरी प्यारी बासुरी की धुन पर मिटे आज हम तौ
तेरी प्यारी छवि को निहार एंगे हम
तेरी आंखों में काजल लगाएंगे हम
प्यारा लगे प्यारा लगे प्यारा लगे हां प्यारा लगे
तेरा जैसा सांवरा कोई नहीं कोई नहीं
वृंदावन में बांके बिहारी बरसाना में राधा प्यारी
दर्शन मैंने पाया राधा रानी का मैंने हां जबसे
मेरा मन कहीं और लगता नहीं
अब तेरे सिवा कोई जचता नहीं
लगता है नहीं लगता नहीं लगता नहीं लगता नहीं
तेरा जैसा सांवरा कोई नहीं कोई नहीं
मैंने जबसे तुमको पाया सब कुछ मुझे मिल गया है
मैंने कहा ना तुमको कब से देखो दिल में तुम्हें बिठाया
अब तो दिल में मेरे आस है अब यही
दिल से निकल ना पाओगे अब ना कहीं
कैसे कहूं कैसे कहूं कैसे कहूं कैसे कहूं
तेरा जैसा सांवरा कोई नहीं कोई नहीं
गायक भजन सम्राट भागवताचार्य
पंडित राधे कृष्ण जी महाराज श्यामगढ़
लेखक ,,पंडित राधे कृष्ण जी महाराज
9039392870