मैं राधे राधे कहती

तू सोये भाग जगा दे रे मैं राधे राधे कहती
मेरे कृष्णा दर्श दिखा दे रे मैं राधे राधे कहती
मेरे कृष्णा मैं तुझे कहती
तू सोये भाग जगा दे रे मैं राधे राधे कहती

मेरे मन में भक्ति भर दो जी
मेरी साड़ी पीड़ा हर दो जी
नज़र महर की कर दो जी
मुझे भक्ति वर वाला वर दो जी
मैं राधे राधे कहती

तेरी दासी मैं हो जाउंगी
तेरे चरणों में खो जाउंगी
बस तेरा नाम ध्याऊँगी
अब और कुछ ना मैं चाहूंगी
मैं राधे राधे कहती

तू सबका है रखवाला जी
तेरा रूप बड़ा मतवाला जी
कहे कर्मा रोपड़ वाला जी
तेरे नाम की फेरु माला जी
मैं राधे राधे कहती
श्रेणी
download bhajan lyrics (767 downloads)