मुकुट सिर मोर का

मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का ll
दो नैना कारे कारे, दो नैना कारे कारे,
दो नैना घनश्याम के, कटीले है कटार से ll
मुकुट सिर मोर का,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मारे गए हैं हम तो, नैनो के वार से,
घायल हुआ है जिगरा, पलकों की धार से ll
जाएंगे जिन्द मार के, कहें दिल पुकार के ll
दो नैना कारे कारे, दो नैना कारे कारे,
दो नैना घनश्याम के, कटीले है कटार से ll
मुकुट सिर मोर का,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इक्क तो कटीले नैना, दूजे नशीले,
होश में आए ना जो, इक्क वार पी ले ll
गए दिल हार ये, नैनो के टकरार से ll
दो नैना कारे कारे, दो नैना कारे कारे,
दो नैना घनश्याम के, कटीले है कटार से ll
मुकुट सिर मोर का,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

दिल में वसा लूँ वैरन, ज़ुल्मी निगाहों को,
मोहिनी सूरत तेरी, हर इक्क अदाओं को ll
गज़ब श्रृंगार ये, हुआ है हमे प्यार ये ll
दो नैना कारे कारे, दो नैना कारे कारे,
दो नैना घनश्याम के, कटीले है कटार से ll
मुकुट सिर मोर का,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इक्क टक्क निहारूं तुझे, मेरा अरमान है,
शर्मा का इन नैनो में, दोनों जहान हैं ll
किया है दीदार ये, भूला हूँ संसार ये ll
दो नैना कारे कारे, दो नैना कारे कारे,
दो नैना घनश्याम के, कटीले है कटार से ll
मुकुट सिर मोर का,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोड करता- अनिल भोपाल



श्रेणी
download bhajan lyrics (1356 downloads)