श्याम धनि तेरी सांवरी सूरत

श्याम धनि तेरी सांवरी सूरत
लागे  सै  घणी ये प्यारी
मैं तो जाऊं बलिहारी

मोर मुकुट तेरे सर पे सोहे
इसकी निराली शान है
अधरों पे मुरली साजे तेरे
मनमोहक मुस्कान है
काली कजरारी अँखियों ते
करते तुम जादूगरी
मैं तो जाऊं बलिहारी

देखूं जो तेरी सांवरी सूरत
मन पागल हो ज्या मेरा
कलकत्ते के फूला ते बाबा
होव सै सिंगार तेरा
चन्द्रम तै प्यारी लागे
भगतां ने सूरत थारी
मैं तो जाऊं बलिहारी

मोरछड़ी तन्ने प्यारी लागे
रखता हर दम साथ में
भगतां के सब संकट काटे
लहरावे जब हाथ में
श्याम धनि तेरी मोरछड़ी की
महिमा घणी ऐ सै प्यारी
मैं तो जाऊं बलिहारी

हारे का तू साथ निभावे
खाटू वाले शीमा धनी
सांवरिया तेरे नाम से ही तो
म्हारी या पहचान बनी
योगेश मुकेश भी सच्चे मन से
महिमा गावै सै थारी
मैं तो जाऊं बलिहारी
श्रेणी
download bhajan lyrics (679 downloads)