कितनी प्यारी है झांकी तेरी

कितनी प्यारी है झांकी तेरी तुम को भर के नैनं देख लू,
खुदब खुद चैन आ जाएगा तुमको भर के नैन देख लू,
कितनी प्यारी है झांकी तेरी तुम को भर के नैनं देख लू,

कितना प्यारा तेरा दर सजा है दर पे भगतो का मेला लगा है,
आगये हम भी चोकठ पे तेरी आज जी भर तुम्हे देख लू,
कितनी प्यारी है झांकी तेरी तुम को भर के नैनं देख लू,

सारी दुनिया दीवानी हुई है श्याम कैसी ये जादूगरी है,
तेरी चाहत मेरे दिल में प्यारे कर गई असर क्या देख लू,
कितनी प्यारी है झांकी तेरी तुम को भर के नैनं देख लू,

मेरी अंखियो की प्यास भुजा दो आके अपने गले से लगा लो,
मन के मंदिर में राजा के आओ,
तेरे दोनों चरण चूम लू ,
कितनी प्यारी है झांकी तेरी तुम को भर के नैनं देख लू,
श्रेणी
download bhajan lyrics (767 downloads)