तुम राधे बनो श्याम

तुम राधे बनो श्याम |
सब देखेंगीं बृज बाम ||

मेरो कहा तुम एको नहीं मानत |
आज पड़ो रे मोसे काम ||

सब सखियन मिली नाच नाचावो |
यह है बृज घन श्याम ||
श्रेणी
download bhajan lyrics (1712 downloads)