हर घडी हर पल कन्हियाँ रेहता उनके पास है

जिसने भी मेरे संवारे पे करलिया विश्वाश है
हर घडी हर पल कन्हियाँ रेहता उनके पास है
जिसने भी मेरे संवारे पे करलिया विश्वाश है
बोलो श्याम श्याम श्याम

डर तुझे किस बात का है बाबा जब संग में खड़ा
तेरे जीवन की ख़ुशी की खातिर बाबा है लड़ा,
उस भगत के मन में फिर न रेहती कोइ आस है
हर घडी हर पल कन्हियाँ रेहता उनके पास है
जिसने भी मेरे संवारे पे करलिया विश्वाश है

पल पल होता करिश्मा बाबा के दरबार में
ना जाने कैसा है जादू बाबा तेरे प्यार में
सिर पे इनका हाथ है तो हर दम ये अबास है
हर घडी हर पल कन्हियाँ रेहता उनके पास है
जिसने भी मेरे संवारे पे करलिया विश्वाश है

जन्म जनम की देना बाबा तेरे दर की चाकरी
कहे विजय हर रोज बजाऊ तेरे नाम की हाजरी
बाबा की सेवा मिले बस मेरी ये अरदास है
हर घडी हर पल कन्हियाँ रेहता उनके पास है
जिसने भी मेरे संवारे पे करलिया विश्वाश है
श्रेणी
download bhajan lyrics (594 downloads)