मैं हो गई वनवारी श्यामा जी

मैं हो गई वनवारी श्यामा जी तेरे प्यार में,
हो गई हो गई वनवारी,
मैं हो गई वनवारी श्यामा जी तेरे प्यार में,

सारा ज़माना झूठा लगदा तू ही है सचा,
तेरे बाजो दिल दे श्यामा दुःख किह्नु दसा
मैं हो गई वनवारी श्यामा जी तेरे प्यार में,

तेरे हथ है डोर मेरी श्यामा तू ही है रखवाला,
सुबह शाम मैं फेरा श्यामा नाम तेरे दी माला,
मैं हो गई वनवारी श्यामा जी तेरे प्यार में,

जो कहंदे ने कहन दे लोकी दुनिया तो की लेना,
तेरी आ मैं तेरी आ श्यामा तेरी होके रहना
मैं हो गई वनवारी श्यामा जी तेरे प्यार में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (765 downloads)