नजर हमसे लड़ा कर के

नजर हमसे लड़ा कर के नजर हम से हटाना,
नजर से होगई घ्याल जरा मरहम लगाओ न,
नजर हमसे लड़ा कर के नजर हम से हटाना,

कटीली है नजर तेरी कटीले नैन कजरारे,
है तेरे केश घुंगराले लगे भगतो को है प्यारे,
नजर की हो गई घयाल जरा हम को स्म्बालो न,
नजर हमसे लड़ा कर के नजर हम से हटाना,

नजर जब से लड़ी मेरी दीवानी हो गई तेरी,
सबर गई जिन्दगी मेरी मुकदर खुल गया मेरा,
भजा कर तान मुरली की मुझे जोगन बना लो न,
नजर हमसे लड़ा कर के नजर हम से हटाना,

नजर तेरी रंगीली है नजर तेरी छबीली है,
नजर तेरी रसीली है नजर तेरी कटीली है,
नजर के तीर गिरधारी प्रभु हम पर चलाओ न,
नजर हमसे लड़ा कर के नजर हम से हटाना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (731 downloads)