जीवन नैया तेरे हवाले श्याम प्रभु तू पार लगा दे

जीवन नैया तेरे हवाले श्याम प्रभु तू पार लगा दे,

दूर तलक अब तक कोई रेह्भर न साथी मेरे संवारे,
सूजे न रसता मुझको हाथ बड़ा के मुझको तार दे,
तुम हो मेरे अपने लोग पराये,
जीवन नैया तेरे हवाले श्याम प्रभु तू पार लगा दे,

ना मांगू धन दोलत मैं मांगू न शोहरथ के सितारे,
जीवन सफल हो मेरा थोड़ी जगह जो पाऊ द्वारे,
साथ दिखाना सदा श्याम हमारे,
जीवन नैया तेरे हवाले श्याम प्रभु तू पार लगा दे,

तुम से करू मैं विनती तुम से करू ये अरदास है,
ठुकाराना न देना कभी भूल गए जो कभी दास है,
कट ही उमरियां तेरे सहारे,
जीवन नैया तेरे हवाले श्याम प्रभु तू पार लगा दे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (926 downloads)