आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए

आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए,
चैन नही आराम उमरियाँ बीती जाए,
बीती जाए बीती जाएम,
आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए,

तुम संग प्रीत लगी है जब से नींद नही नैनं में तब से,
जपु नाम मैं आठो याम,उमेरियां बीती जाए,
आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए,

तू दाता तू अंतर यामी मैं पापी मुर्ख कल कामी,
स्वामी पूरण काम उमरियाँ बीती जाए,
आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए,

तुमरे द्वारे साँझ सकारे,तुम्हे पुकारे भक्त ये सारे,
तू ही कृष्णा तू ही राम,उमरियाँ बीती जाए,
आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए,

श्रेणी
download bhajan lyrics (706 downloads)