तू मेरा मोहन मोहन मैं तेरी जोगन हु रे

तू मेरा मोहन मोहन मैं तेरी जोगन हु रे,
नहीं तू तोड़ पायेगा प्रेम का बंधन हु रे,
तू मेरा मोहन मोहन मैं तेरी जोगन हु रे,

जो देखु न तुझे इक पल तो बड़ी तकलीफ होती है,
तुझे ही खोज ती फिरती मेरी आँखे ये रोती है,
दर्श दे कर के हर लेता सारा उल्जन रे,
तू मेरा मोहन मोहन मैं तेरी जोगन हु रे,

ना देखा मीरा को मैंने वही हालत हमारी है,
जेहन में घूमती रहती छवि प्यारी तुम्हारी,
तरस खा आ कर के बन जा दिल की धड़कन तू रे,
तू मेरा मोहन मोहन मैं तेरी जोगन हु रे,

बहाने छोड़ कर सारे मुझे अपनी शरण दे दे,
बनु मैं तेरी बांसुरियां कोई ऐसा जन्म दे दे,
मैं लेहरी बोल दू खुल कर मेरा मनमोहन तू रे ,
तू मेरा मोहन मोहन मैं तेरी जोगन हु रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (782 downloads)