सुन ले फरियाद सांवरे

तेरे दर्श की मैं हु प्यासी चरणों की हु दासी सुन ले फरयाद संवारे

अधरों से तेरे कान्हा सुन ली है बांसुरी की तान रे
मत वाली धुन तेरी लील ले मन में बिठा रे
मेरी सुध कैसे बुला तू घट घट का वासी
सुन ले फरयाद संवारे

साँसों की धुरी कान्हा देदी है मैंने तेरी बाट में
अब जीना मरना मेरा हुआ है कान्हा तेरे साथ में
मैं जन्मो से भटक रही हु जैसे कोई वनवासी
सुन ले फरयाद संवारे

विरहा की अग्नि कान्हा निष् दिन जलाए जीयरा सांवरे,
राधा का बना है तू तो मेरा भी बन जा इक दिन संवारे
एक बार तू मेरा होजा मैं भी हु अभिलाषी सुन ले फरयाद संवारे

श्रेणी
download bhajan lyrics (607 downloads)