एक दाता भगवान् है जग में

एक दाता भगवान् है जग में एक दाता भगवान्,
छोटा सा दान कर के तू प्राणी काहे करे अभिमान,
एक दाता भगवान् है जग में एक दाता भगवान्,

सब तो मिला है प्रभु से तुझको फिर भी है तू अनजान,
छोटा सा दान कर के तू प्राणी काहे करे अभिमान,
एक दाता भगवान् है जग में एक दाता भगवान्,

तुझको मानुष तन दे प्रभु ने दे दिया जीवन दान,
छोटा सा दान कर के तू प्राणी काहे करे अभिमान,
एक दाता भगवान् है जग में एक दाता भगवान्,

प्रभु का ये धन तू कहे अपना कैसा है तू इंसान
छोटा सा दान कर के तू प्राणी काहे करे अभिमान,
एक दाता भगवान् है जग में एक दाता भगवान्,

श्रेणी
download bhajan lyrics (947 downloads)