है शुक्र वार का दिन व्रत सफल कर माँ देना

है शुक्र वार का दिन व्रत सफल कर माँ देना,
मेरे आतम बल को तू अकरबल कर माँ देना,
सिर झुकाये द्वार तेरे हम
है शुक्र वार का दिन व्रत सफल कर माँ देना,

सुना है ये जिसने भी व्रत माँ किया उसे चारो हाथो से माँ तूने दिया ,
मैया तेरी करुणा ने घर जो छुये काल थे कंडाल आज शहंशाह हुए,
हम ने भी दामन पसार लिया माँ भवाना से तुम को पुकार लिया माँ ,
मेरी हर कठिनाई को अब सरल माँ कर देना,
है शुक्र वार का दिन व्रत सफल कर माँ देना,

download bhajan lyrics (778 downloads)