जागो जागो शेरावाली जागो पहाड़ा वाली

जागो जागो शेरावाली जागो पहाड़ा वाली तेरे दर आ गये है
बिगड़ी बना दो मेहरा वाली जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए है

सुनती है सब की तू तो मैं भी आया हु बड़ी आस से ,
दुखो ने हराया मुझको जीता हु तेरे विश्वाश से,
मेहरकरो माँ मेहर वाली जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए है

पार लगा ती नैया बड़े बड़े राजे महाराजो
मुझपे भी किरपा करदे अर्जी तू सुन ले न बचे की
तू ही जग को तारने वाली तजागो ज्योता वाली
तेरे दर आ गए है

जलवा दिखा दो अपना भाग्य जगा दो शेरावाली माँ
भटक भटक के आया राह दिखा दो लाटा वाली माँ
केहते है दुनिया की वाली जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए है
तेरे दर आ गए है
download bhajan lyrics (637 downloads)