मेरी आँखों से आंसू बरसे है मैया कैसे करू मैं तेरी विदाई,
नो दिनों तेरे आंचल में कैसे सहू गी जुदाई,
मेरी आँखों से आंसू बरसे है मैया कैसे करू मैं तेरी विदाई,
रात दिन संग श्याम सवेरे सेवा करती आई,
तेरी ममता की छाया में जीवन लगे सुख दाई,
तेरी किरपा अगर साथ सदा मुझसे दूर न अब जाओ माँ
अब सुन ले मेरी दुहाई
आँखों से आंसू बरसे है मैया कैसे करू मैं तेरी विदाई,
पन्ना तेरे मैया मैंने नो दिन ज्योत जलाई,
स्वर्ग के जैसे द्वार मैं तेरे तन मन पावन हो जाए,
तडप के रोये मन मेरा माँ छोड़ के दूर न जाओ
अब सुन ले मेरी दुहाई
आँखों से आंसू बरसे है मैया कैसे करू मैं तेरी विदाई,