छोड़ दे सारी चिंता मेरे श्याम पे

छोड़ दे सारी चिंता मेरे श्याम पे,
दर पे आ कर तो देख मेरे श्याम के,
मौत से कुछ नही तुझको मिल पायेगा,
सिर जुका कर तो देख मेरे श्याम के.
छोड़ दे सारी चिंता मेरे श्याम पे,
तू है मेरा मेरा संवारे ,

रोटी कपड़ा नही है तो क्या हो गया ,
मांग ले संवारे से तो क्या हरज है,
इस ने पैदा किया इस ने ही घर दिया,
शरण में तू चला जा तेरा फर्ज है,
झुकते पेड़ कई फूल खिलते सदा बाबा सुनता है उनकी जो करते दुआ ,
छोड़ दे सारी चिंता मेरे श्याम पे,

श्याम नाम तू कह कर चला जा वही खाटू नगरी है धाम वो बेठा वही,
क्यों याहा से वाहा तू भटक है रहा थोडा कर ले यकीन थोडा कर ले यकीन,
जा के सिर को जुका संवारे को मना वो सुनेगा तेरी वो ,
छोड़ दे सारी चिंता मेरे श्याम पे,
download bhajan lyrics (688 downloads)