मेरा तेरे भरोसे डेरा

घड़ी घड़ी और पल पल नाम रटूं मैं तेरा,
श्याम तेरा दास तेरा, मेरा तेरे भरोसे डेरा.....

ब्यूरो ब्यूरो मैं बहुत ब्यूरो हूँ आखिर टाबर तेरा,
मेरे जुलम की फरद पहाड़ दो गुनहगार हूँ तेरा,
श्याम तेरा दास तेरा, मेरा तेरे भरोसे डेरा.....

काम क्रोध मद लोभ प्रभु जी चौ तरफा से घेरा,
जासे मार्ग दिखे ना ही चारों तरफ अँधेरा,
श्याम तेरा दास तेरा, मेरा तेरे भरोसे डेरा.....

बेगा पधारो श्याम बिहारी बांह पकड़ लो मेरा,
मनडो म्हारो कयो नाम माने हठ ठाने बहु तेरा,
श्याम तेरा दास तेरा, मेरा तेरे भरोसे डेरा.....

अरज करण को जोर प्रभु जी और कछु ना मेरा,
विप्र मंडल को आस तिहारी दे चरणों में बसेरा,
श्याम तेरा दास तेरा, मेरा तेरे भरोसे डेरा.....
download bhajan lyrics (503 downloads)