खाटू वाला खाटू वाला ओ लीले घोरे वाला

खाटू वाला खाटू वाला ओ लीले घोरे वाला,
कदम कदम पर रक्षा करता, घर घर करे उजाला, उजाला ।

मन मंदिर के वास करो तुम दूर करो अंधियारा,
पापों का मेरे नाश करो तुम, बन कर के रखवारा, रखवारा ।

जब जब भीड़ पड़ी भक्तन पर, उनकी बिपदा ताली,
सच्चे मन से जो भी पुकारे, प्रगटे दीनदयाला, दयाला,

नेम नियम से जो कोई ध्यावे मन की मुरादे पावे,
बिछड़े साथी फिर से मिला कर, घर घर प्रेम बढाया, बढाया ।

भीम सेन के पौत्र लाडले अहीलवती के लाला,
पांडव कुल सरदार श्याम जी, जपूँ तिहारी माला, हो माला ।

download bhajan lyrics (1985 downloads)