सच तो ये है मेरे श्याम बाबा मेरी दुनिया आप है

जिन्दगी और जिन्दगी की हर तमना आप है,
सच तो ये है मेरे श्याम बाबा मेरी दुनिया आप है,
जिन्दगी और जिन्दगी की हर तमना आप है,

आप ही बंधू सखा हो आप ही मेरी मात है,
मेरी काशी आप बाबा मेरा वन भी आप है,
सच तो ये है मेरे श्याम बाबा मेरी दुनिया आप है,

बंदा परवर आप की बन्दा नवाजी वे मिसाल,
जिसका कोई भी नही उसका सहारा आप है,
जिन्दगी और जिन्दगी की हर तमना आप है,

सेकड़ो ने सो सो बार अजमाया हजूर,
मौत को भी टालने वाले मसीहा आप है,
सच तो ये है मेरे श्याम बाबा मेरी दुनिया आप है,

किस्मते दुनिया सवर जाती है जिनके नाम से ,
कबीले तारीफ मेरे खाटू वाले आप है,
जिन्दगी और जिन्दगी की हर तमना आप है,
download bhajan lyrics (697 downloads)