भक्त खाड़े है दर्शन कराये दइयो

भक्त खाड़े है दर्शन कराये दइयो
मैया मनिया पे हम को बुलाये लइयो,

जाने है मोहे मइयर नगरिया जाहा विराजी शारदा मैया,
पाव का पत है सीढिया चढ़ाये लइयो,
मैया मनिया पे हम को बुलाये लइयो,

दूर डगरिया है जम्मू नगरियां,
याहा विराजी वैष्णवी मैया ऊंची ऊंची पहाड़ियां चढ़ाये लइयो,
मैया मनिया पे हम को बुलाये लइयो,

नाम सुना है जालंधर नगरियां याहा विराजी जवाला मैया,
आस लागि है पूरी करवाए दइयो,
मैया मनिया पे हम को बुलाये लइयो,

नगर हिमाचल में डेरा तुम्हारे मैया याहा नैना देवी कहलावे,
प्यास नैनो की मोरी बजाए दइयो,
मैया मनिया पे हम को बुलाये लइयो,

चंडीगढ़  है सूंदर नगरिया मनसा पुरन करे मनसा मैया,
मनसा पूरी सब की करवाए दइयो,
मैया मनिया पे हम को बुलाये लइयो,
download bhajan lyrics (757 downloads)