मेरी मईया शेरावाली जगत में न्यारी है,
मेरी मईया ज्योतावाली जगत में प्यारी है।।
मईया जी के माथे पे बिंदिया चमके,
पैरो में देखो पायल बड़ी ही न्यारी है,
मेरी मईया शेरावाली जगत में न्यारी है।।
मन की मुरादे माँ पूरी करती,
कोढ़न को काया देती, बड़ी ही न्यारी है,
मेरी मईया शेरावाली जगत में न्यारी है।।