श्याम मेरा मस्ताना

माथे मुकट गले वेयंती माला श्याम मेरा है जग से निराला
सब के लगाये बेड़े पार श्याम मेरा मस्ताना
श्याम मेरा मस्ताना  श्याम मेरा मस्ताना
सब के लगाये बेड़े पार श्याम मेरा मस्ताना

खाटू में इसका भवन नुराना झुकता है दर पे सारा ज़माना
नीले पे रहता असवार श्याम मेरा मस्ताना

हारो का ये बन ता सहारा
भगतो का ये प्रीतम प्यारा गल रत्नों के हार
श्याम मेरा मस्ताना

शीश के दानी की लीला है निराली
पार लगाये ये लख्दातरी इसका निराला शिंगार
श्याम मेरा मस्ताना

केवल ने बाँधी है प्रीत की डोरी
दूर करे हर उल्जन मोरी
सोंप दी इसे पतवार
श्याम मेरा मस्ताना

श्रेणी
download bhajan lyrics (931 downloads)