प्रभु संग लगन लगी है मोरी

प्रभु संग लगन लगी है मोरी,
कब प्रभु आओगे मेरे द्वारे
अखियाँ तरस गई देखन को
प्रभु आस लगाये बेठी हु द्वारे,
लगन लगी है मोरी प्रभु संग
कब प्रभु आओगे मेरे द्वारे

कामना मेरी पूरण हो जाए,
इक झलक मिल जाए प्रभु संग
प्रभु संग लगन लगी है मोरी,
कब प्रभु आओगे मेरे द्वारे

रात दिन सब सखियाँ छेड़े कब तेरे राधे प्रभु आयेगे
वृन्दावन है सुना सुना मुरली की धुन बिन गोकुल कान्हा
प्रभु संग लगन लगी है मोरी,
कब प्रभु आओगे मेरे द्वारे
श्रेणी
download bhajan lyrics (670 downloads)